PM Modi 73rd Birthday:
जन्मदीन पे आज दिल्ली के द्वारिका expo centre state-of-the-art and modern यशोभूमि फेज-1 का उद्घाटन करेंगे, नरेंद्र मोदी जी अपना आज 73वां जन्म दिन मना रहे हैं और इस अवसर पर भारती जनता पार्टी आयोग बनाकर उसमें सभी के साथ खुशियां बांट रहे हैं, आज के दिन सुबह के 11 बजे श्री नरेंद्र मोदी जी दिल्ली के यशोभूमि चरण 1 का उद्घाटन करेंगे।
यशोभूमि भी स्थिरता का पर्याय बनने जा रही है?
आप सभी को यह जानकर भी खुशी होगी कि यशोभूमि भी स्थिरता का पर्याय बनने जा रही है। इसमें एक आधुनिक अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली है, वर्षा जल संचयन के प्रावधान हैं, वह आज द्वारका में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) - यशोभूमि - के पहले चरण और द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के लगभग दो किलोमीटर नए मार्ग का उद्घाटन करेंगे. साथ ही आज से देशभर में विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत होने जा रही है।
other topic : Elonmusk ने बनाये ऐसे reusable Starship
पीएम मोदी विश्कर्मा योजना?
पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार की नई योजना है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से समर्थन देना है। इसके द्वारा सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति और विविध विरासत को जीवित रखने की कोशिश की जाएगी।
पीएम विश्वकर्मा का मुख्य फोकस कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ, आज के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने दिल्ली के यशोभूमि के पहले चरण में उदघाटन करेंगे विश्वकर्मा पूजा सुबह दिन को, और परिसर को भारतीय हरित भवन परिषद से प्लेटिनम प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
एक नए मेट्रो स्टेशन, 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिससे यह प्रतिष्ठित स्थल दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस से जुड़ जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभ?
लाभार्थी को कार्य अथवा इस्तमाल करने वाली सभी आवश्यक टूलकिट के लिए 15,000 रुपए की सहयोग राशि मिलेगी। इससे वे काम शुरू करने के लिए टूलकिट खरीद सकेंगे। लाभार्थियों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान हर दिन 500 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। स्किल ट्रेनिंग के बाद बिना किसी गारंटी के 1 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा इस लाभ दायक अवसर को जरूर प्रदान करे अथवा लाभ ले।
दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल में से एक
याह एक भव्यता से पूर्ण मेहमानो के लिए बड़ा ओपन एरिया बनाया गया है।
नाया गया है जिसके सभी बैथ के सिरकत कर सके, जिसमें 2,500 मेहमान एक समय में शिरकत कर सकेंगे. इसमें एक बड़ा ओपन एरिया भी होगा, एक बड़ा सा हाल है इसमे ब्यापार अथवा व्येवसायिक के कार्यकर्मो को लेके किया जाएगा, जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं।
आठ मंजिल में फैले 13 मीटिंग हॉल में विभिन्न स्तरों की बैठकें आयोजित की जा सकेंगी. यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉलों में से एक होगा. 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बने इन प्रदर्शनी हॉलों का उपयोग प्रदर्शनियों।
क्यों है खास IICC यशोभूमि?
तमाम सभी योजाओं और बैठकों को ध्यान में रख के बनाया गया है यह सम्मलेनो के लिए कन्वेंसन सेंटर लगभग इसकी कुल एरिया 8.9 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इसमें 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग हॉल शामिल हैं।
इनमें एक साथ 11 हजार लोग बैठ सकते हैं. इस कन्वेंशन सेंटर में देश की सबसे बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी इसमें तमाम टेक्नोलॉजी और आधुनिक सुबिधाओ से भरी है जिससे के मदद से सभी कार्यो को कुशलता पूर्वक किया जा सके।
विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
विश्वकर्मा योजना के तहत चलायी गयी योजना से सभी पारम्परिक कार्य्करता को भी लाभ मिलेगा आत्मनिर्भय बनाने के राह पे है इसके साथ साथ सभी को आधुनिक और एडवांस ट्रेनिंग देना और उनकी आर्थिक मदद का लाभ पहुंचना यही प्रधानमंत्री का योजना है।
इसके अलावा अन्य प्रकार की सभी जरूरी उपकरण खरीदने के लिए 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी. अगर कोई कारीगर लोन लेना चाहेगा तो उसे बिना किसी चीज के गिरवी रखे 5 फीसदी ब्याज पर लोन देने की सुविधा भी शामिल है. जिसमें पहले एक लाख रुपये तक कारीगर लोन ले सकेंगे और इस सुबिधा का लाभ उठा पाएंगे।
Read more .
interesting facts in hindi
interesting fact
interesting topics
FilmyWap: Revolutionizing the Way We Watch and download Movies
Redbox movies | new movies on redbox | redbox new movies
Filmy4wap XYZ Bollywood, South, Hollywood Dubbed Movies Download 2023