Current affairs today September 2022 (Set--8)
इस Current affair today 2022 gk pro hindi (Set--8) में आप सभी के लिए 25 question दिए गए है। हर महीने में आपको Current affair question आपको डेली पार्ट या सेट वाइज मिलेंगे और हम कहते है, आप हमारे साइट Gk pro hindi साइट पर Current affair (Set) डेली पढ़ने आएंगे, और अपने नॉलेज को बढ़ाएंगे।
Current affairs today September question and answer
September 2022 PART 8
Q.1. टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में कितनी भारतीय फिल्मो का प्रीमियर होगा ?
Ans. 5 फिल्मे
Q.2. 2022 विश्व साक्षरता दिवस का विषय क्या है ?
Ans. Transforming literacy learning spaces
Q.3. किस गैस की मात्रा के निकलने से भूकंप का संकेत होता है ?
Ans. रेडान गैस
Q.4. भूकंप का मापन किससे करते है ?
Ans. सिस्मोग्राफ
Q.5. सबसे ज्यादा प्रोटीन किसमे पाया जाता है ?
Ans. सोयाबीन में
Q.6. हाल ही में अंतरास्ट्रीय चैरिटी दिवस मनाया गया ?
Ans. 5 सितम्बर को
Q.7. मंगोलिया और जापान की पांच दिवसीय यात्रा पर गए है ?
Ans. राजनाथ सिंह
Q.8. सरकारी स्कूलों की छात्राओं को लाभान्वित के लिए 'पुथुमाई पेन ' योजना किस राज्य सरकार ने सुरु किया है ?
Ans. तमिलनाडु सरकार
Q.9. किस भारतीय मूल की महिला का ब्रिटेन कैबिनेट की नई गृहमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. सुएला ब्रेवरमैन
Q.10. गौतम बुद्ध ने सबसे ज्यादा उपदेस कहा दिए थे ?
Ans. श्रावस्ती में
Q.11. हिमतरंगिणी के साहित्यकार है ?
Ans. माखनलाल चतुर्वेदी
Q.12. योग के प्रवर्तक है ?
Ans. पतंजलि
Q.13. मीराबाई के गुरु थे ?
Ans. रैदास
Q.14. नई कविता ' पत्रिका का प्रकाशन कहा से आरम्भ हुआ ?
Ans. इलाहबाद
Q.15. हिंदी दिवस मनाया जाता है ?
Ans. 14 सितम्बर को
Q.16. विश्व जनसँख्या दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 11 जुलाई
Q.17. कर्नाटक का लोक नृत्य है ?
Ans. यक्षगान
Q.18. चिल्का झील कहा स्थित है ?
Ans. उड़ीसा
Q.19. चिल्का झील है ?
Ans. एक समुंद्री झील
Q.20. भारत के 75वे शतरंज ग्रैंडमास्टर बने है ?
Ans. वी प्रणव
Q.21. हरित क्रांति का जनक किसे कहा जाता है ?
Ans. डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
Q.22. मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है ?
Ans. राष्ट्रपति
Q.23. समानता का अधिकार कौन से अनुच्छेद में है ?
Ans. अनुच्छेद 14 से18 तक
Q.24. गोल्डन बॉय के नाम से जाने जाते है ?
Ans. नीरज चौपड़ा
Q.25. बंगाल टाइगर के नाम से जाने जाते है ?
Ans. सौरभ गांगुली
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट Current affair today 2022 gk pro hindi (Set--8) पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने दोस्तों के बच्चों को भी इस बारे में जरूर बताएं
आप इस पोस्ट में दोबारा आइयेगा क्योकि इन सभी पोस्ट में हमेश होते रहते है।
आप सभी का हमारे वेबसाइट पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ऐसी ही gk and currunt qustion के लिए आते रहिये और इस पोस्ट को शेयर कीजिये अपने ग्रुप में वाट्सएप्प पे फेसबुक पे और एक दूसरे की हेल्प कीजिये धन्यवाद। हमसे 24 घंटे जुड़ने के लिए और हर एक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैंनल को ज्वाइन करे और हमेशा अपडेट होते रहे ?
अगर बिद्यार्थियो इस साइट से कोई भी दिक्कत या हेल्प या जानकारी की जरुरत है तो आप सब हमारे कॉन्टेक्ट पेज को ओपन करे और हमारे ईमेल पर भेजे धन्यवाद।
हमसे 24 घंटे जुड़ने के लिए और हर एक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैंनल को ज्वाइन करे और हमेशा अपडेट होते रहे ?