Atmosphere questions वायुमण्डल - पृथ्वी का वायुमण्डल, संघटन और संरचना
Atmosphere questions and answer
Q.1. पृथ्वी के वायुमंडल का सर्वाधिक घनत्व कहां पर होता है?
Ans - छोभ मंडल ट्रोपास्फेयर
Q.2. थल समीर और समुद्र समीर बनने का क्या कारण है?
Ans - चालन
Q.3. व्यापारिक पवने कहां से चलती हैं?
Ans - उपोषण उच्च दाब से
Q.4. कौन सा एक वायुमंडलीय जोन ओजोन गैस से भरपूर है?
Ans - समताप मंडल
Q.5. पृथ्वी के धरातल पर उस्मा बजट को बनाए रखने में सहायता करता है?
Ans - सौर विकरण की लघु तरंगों के रूप में प्राप्ति तथा उसका पार्थिव विकिरण द्वारा दीर्घ तरंगों के रूप में परावर्तन होता है
Q.6. वायु का न्यूनतम तापमान कब अंकित किया जा सकता है?
Ans - सूर्योदय के ठीक पूर्व
Q.7. कौन सा कारक कोहरा निर्माण में सहायक नहीं होता है?
Ans - दैनिक तापांतर मे कम अंतर
Q.8. कौन सा एक वायुमंडलीय दाब को प्रभावित नहीं करता है?
Ans - वर्षा
Q.9. डोलड्रम क्या है?
Ans - उष्णकटिबंधीय ना पवन पट्टी
Q.10. किसका निर्माण आद्रवायु के तीव्र आरोहण के फल स्वरुप होता है?
Ans - ओला
हमसे 24 घंटे जुड़ने के लिए और हर एक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैंनल को ज्वाइन करे और हमेशा अपडेट होते रहे ?