Raksha Bandhan का इंतजार हर भाई-बहन को होता है
Raksha bandhan भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार Raksha bandhan का त्योहार सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर Raksha bandhan बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। एक हिन्दू व जैन त्योहार है जो प्रतिवर्ष सावन महीने की पूर्णिमा के दिन ही मनाया जाता है। सावन में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी सावनी या सलूनो भी कहते हैं। Raksha bandhan में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है। राखी कच्चे सूत जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे, तथा सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की हो सकती है।
हमारे पास और भी पोस्ट है शायद ये आपके काम की हो
Raksha bandhan भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है
Raksha bandhan भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है, रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है। Raksha bandhan के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। राखी सामान्यतः बहनें भाई को ही बाँधती हैं परन्तु ब्राह्मणों, गुरुओं और परिवार में छोटी लड़कियों द्वारा सम्मानित सम्बंधियों जैसे पुत्री द्वारा पिता को भी बाँधी जाती है। कभी-कभी सार्वजनिक रूप से किसी नेता या प्रतिष्ठित व्यक्ति को भी राखी बाँधी जाती है।
Raksha bandhan के दिन बाजार मे कई सारे उपहार बिकते है
Raksha bandhan के दिन बाजार मे कई सारे उपहार बिकते है, उपहार और नए कपड़े खरीदने के लिए बाज़ार मे लोगों की सुबह से शाम तक भीड होती है। घर मे मेहमानों का आना जाना रहता है।Raksha bandhan के दिन भाई अपने बहन को राखी के बदले कुछ उपहार देते है। Raksha bandhan एक ऐसा त्योहार है जो भाई बहन के प्यार को और मजबूत बनाता है, इस त्योहार के दिन सभी परिवार एक हो जाते है और राखी, उपहार और मिठाई देकर अपना प्यार साझा करते है।
Raksha bandhan के दिन का इंतजार
Raksha bandhan के दिन का इंतजार हर भाई-बहन को होता है. प्रेम और नोंकझोंक, तोहफे, मिठाई और ना जाने क्या-क्या…काफी पहले से ही इस दिन को लेकर लोग प्लानिंग शुरू कर देते हैं. हर साल Raksha bandhan का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
Raksha bandhan के दिन बहुत ही महत्त्वपूर्ण संयोग
इस वर्ष Raksha bandhan के दिन बहुत ही महत्त्वपूर्ण संयोग बन रहा है। Raksha bandhan के दिन इस वर्ष सावन पूर्णिमा, धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग का महत्वपूर्ण शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इन संयोग को बहुत ही बढ़िया माना गया है। Raksha bandhan पर बनने वाले ये तीन महत्वपूर्ण और खासम खास संयोग भाई-बहन के लिए बहुत ही बढ़िया साबित होंगे।
![]() |
Raksha bandhan || raksha bandhan 2021 || raksha bandhan images |
Raksha bandhan का शुभ शोभन योग और धनिष्ठा योग कब तक रहेगा ?
21 अगस्त शाम से शुरू होगी और 22 अगस्त को सर्योदय पर पूर्णिमा रहेगी 22 अगस्त को सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा। यह योगबहुत ही शुभ और फलदायी होता है। इसके साथ ही Raksha bandhan के दिन रात 07 बजकर 40 मिनट तक धनिष्ठा योग रहेगा।
1 . धनिष्ठा नक्षत्र का महत्व
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, धनिष्ठा नक्षत्र का स्वामी मंगल हैं। कहा जाता है कि इस नक्षत्र में जन्मा जातक भाई-बहन के प्रति विशेष लगाव रखता है। खास बात यह है कि Raksha bandhan का त्योहार भी भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। धनिष्ठा नक्षत्र में जन्मे लोग बहुमुखी प्रतिभा और बुद्धि के धनी होते हैं।
2 . शोभन योग का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, Raksha bandhan शोभन योग को शुभ कार्यों और यात्रा पर जाने के लिए उत्तम माना गया है। मान्यता है कि इस योग में शुरू की गई यात्रा मंगलमय एवं सुखद रहती है।
राखी की थाली में सजाएं ये चीजें
Raksha bandhan के दिन बहनें थाली सजाती है. राखी की थाली सजाते समय चावल, केसर, सरसों, चंदन, व रेशमी वस्त्र दुर्वा रखकर भगवान की पूजा करनी चाहिए. Raksha bandhan रक्षा सूत्र को भगवान शिव की प्रतिमा, तस्वीर या शिवलिंग पर अर्पित करें. फिर, महामृत्युंजय मंत्र का एक माला 108 बार जप करें. इसके बाद देवाधिदेव शिव को अर्पित किया हुआ Raksha bandhan भाइयों की कलाई पर बांधें. महाकाल भगवान शिव की कृपा, महामृत्युंजय मंत्र और सावन सोमवार के प्रभाव से सब शुभ होगा.
राखी बांधने का सही तरीका
ज्योतिषियों के अनुसार, Raksha bandhan बंधवाते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इसके बाद बहन को भाई के अनामिका अंगुली से तिलक करना चाहिए। तिलक के बाद भाई के माथे पर अक्षत लगाएं। अक्षत अखंड शुभता को दर्शाते हैं। उसके बाद भाई की आरती उतारनी चाहिए और उसके जीवन की मंगल कामना करनी चाहिए।
![]() |
Raksha Bandhan || Raksha Bandhan 2021 || Raksha Bandhan images |
![]() |
Raksha Bandhan || Raksha Bandhan 2021 || Raksha Bandhan images |
![]() |
Raksha Bandhan || Raksha Bandhan 2021 || Raksha Bandhan images |
Raksha Bandhan के Qustion एंड answer
Question. रक्षाबंधन किसका त्यौहार हैं ?
Ans. भाई बहन
Question. रक्षाबंधन किस धर्म में मनाई जाती हैं ?
Ans. हिन्दू
Question. रक्षाबंधन का दूसरा नाम क्या हैं ?
Ans. श्रावणी/ राखी
Question. रक्षाबंधन की शुरुआत कैसे हुई ?
Ans. यह युगों युगांतर से चला आ रहा पर्व हैं, माना जाता हैं जब शिशुपाल का वध करने हेतु कृष्ण ने चक्र धारण किया था तब उनकी अंगुली से रक्त बहने लगा था तब द्रोपदी ने अपने पल्लू की चीर से उनकी अंगुली बांधी थी उस दिन श्रावण पूर्णिमा थी और इन्ही कृष्ण ने द्रोपदी के वस्त्रहरण के समय उस चीर का आभार करते हुये उसकी रक्षा की थी और इसी कारण उस दिन को रक्षाबंधन के रूप में मनाया जात हैं।
Question. रक्षाबंधन कब से मनाया जाता है ?
Ans. पौराणिक काल से लगभग 5 हजार वर्षो पूर्व से
Read also
Raksha Bandhan, Raksha Bandhan 2021, Raksha Bandhan Images, Happy Raksha Bandhan, Raksha Bandhan quotes, happy Raksha Bandhan 2021 image.