Top 10 interesting facts in hindi || हिंदी में फूल जानकारी
हैल्लो दोस्तों नमस्कार आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है, interesting facts के बारे में जिसे आप facts जानकर बहुत ही आस्चर्य होगा।
दोस्तों ये Current affairs question बहुत ही काम की चीज है, आपके लिए ये आप परीछा में या कम्पटीसन में सवाल पूछे जाते है उसी से रिलेटेड Current affairs general knowledge आपको यह पर हमने खोज के आपके लिए लाये है। हम उम्मीद करंगे की ये Current affairs आपको पसंद आयी होगी। ऐसे ही Question और Answer हम आपके लिए लाते रहेंगे। और आप हमारे ब्लॉग पे आते रहिये। Current affairs general knowledge february.
हमारे पास और भी पोस्ट है शायद ये आपके काम की हो
1. शहद एक ऐसा अकेला प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी खराब नहीं सकता।
2. मगरमच्छ का जीभ कभी नहीं हिलती।
3. विश्व मे नील नदी का पानी गरम होता है।
3. संसार मे सबसे पहले पुस्तक छापने वाला कोस्टर नामक व्यक्ति था।
4. शुतुरमुर्ग पछी का अंडा सबसे बड़ा होता हैं।
5. चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता।
6. ब्राजील देश को “सांपों का देश” कहा जाता है, क्युकी दुनिया में सबसे ज्यादा सांप पाया जाने वाला देश है।
7. नार्वे, देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है।
8. बहरीन देश को “मोतियों का द्वीप” कहा जाता है।
9. तितली ऐसा जीव है जो जीभ से नहीं अपने पैरों से स्वाद लेता है।
10. स्विट्जरलैंड देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ एक साल का होता है।