Current affairs march हिंदी में सवाल और उत्तर
इस पोस्ट में आप सभी को मार्च महीना का Current affairs के बारे में जानकारी दी गयी है। हम और हमारी gkprohindi की टीम आप सभी के लिए हर exam और कम्पटीशन के सवालों के लिए खोज कर ले के आती है। और आप ये मत सोचना gk pro hindi आप सभी के लिए इतने कम Current affairs क्यों लाते है। gk pro hindi पर जो भी Current affairs है। वो बहुत ही काम की सटीक qustion एंड answer लाता है आपके लिए। Current affairs march in hindi
![]() |
Current affairs march in hindi |
हमारे पास और भी पोस्ट है शायद ये आपके काम की हो
Current affairs march 2021
Question 1. भारत ने कृषि में सहयोग के लिए किस देश के साथ 3 साल के कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए हैं?
Answer. इज़रायल
Question 2. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कितने किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है ?
Answer. 53 किलोग्राम
Question 3. विश्व चैम्पियन को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया ?
Question 4. हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने निजी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण की अनुमति मंजूरी दी?
Answer. 75 प्रतिशत
Question 5. केंद्र सरकार ने साल 2035 तक समुद्री परिवहन क्षेत्र में जितने अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है?
Question 6. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए जितने करोड़ रुपये को मंजूरी दी है?
Answer. 101 करोड़ रुपये
Question 7. संसद टीवी के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है ?
Answer. रवि कपूर
Question 8. भारत के किस वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी ने 03 मार्च 2021 को के थर्ड फेज ट्रायल का डेटा जारी कर दिया है?
Answer. COVAXIN (Bharat Biotech)
Question 9. कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के अनुसार, देश के कीतने लोगों पर ये ट्रायल किए गए थे ?
Answer. 25,800 लोगों पर
Question 9. बजरंग पूनिया ने रोम के माटेयो पेलिकोन में चल रही रोम रैंकिंग सीरीज में कितने किलोग्राम भार वर्ग का स्वर्ण पदक जीता
Answer. 65 किलोग्राम भार वर्ग
Question 10. भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बच्चों को कट्टर देशभक्त, अच्छे इंसान और आत्मनिर्भर बनाने की घोसणा की ?
Answer. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल